हनीप्रीत के सचिव राकेश और सुखदीप कौर पर भी राजद्रोह का मुकदमा

हरियाणा पुलिस ने अब हनीप्रीत इंसा के निजी सचिव राकेश कुमार अरोड़ा और गुरमीत राम रहीम के ड्राइवर इकबाल सिंह की पत्नी सुखदीप कौर के खिलाफ भी देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है. इनके अलावा पांच अन्य लोगों को भी देशद्रोह में नामजद किया गया है.

Advertisement
हनीप्रीत के सचिव और सुखदीप कौर की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं हनीप्रीत के सचिव और सुखदीप कौर की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं

परवेज़ सागर / मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

हरियाणा पुलिस ने अब हनीप्रीत इंसा के निजी सचिव राकेश कुमार अरोड़ा और गुरमीत राम रहीम के ड्राइवर इकबाल सिंह की पत्नी सुखदीप कौर के खिलाफ भी देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है. इनके अलावा पांच अन्य लोगों को भी देशद्रोह में नामजद किया गया है.

गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों के साथ बलात्कार करने के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकुला और कई स्थानों पर डेरा समर्थकों ने जमकर हिंसा की थी. इस मामले में कई लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. जिनमें हनीप्रीत भी शामिल है.

Advertisement

अब पुलिस ने इस मामले में गुरमीत राम रहीम के ड्राइवर इकबाल सिंह की पत्नी सुखदीप कौर और हनीप्रीत के सचिव राकेश कुमार अरोड़ा के साथ-साथ सुरेंद्र धीमान इंसा, चमकौर सिंह, गोविंद राम, प्रदीप गोयल और खरैती लाल के खिलाफ भी देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 200, 161, 150, 151, 152, 153 और 120 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में पाया गया कि पंचकुला हिंसा और उसकी साजिश में किसी न किसी भूमिका में ये सभी शामिल थे.

इससे पहले खुलासा हुआ है कि हरियाणा में भड़की हिंसा का गाइड मैप हनीप्रीत ने ही बनाया था. इस बात का खुलासा हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने किया है. एसआईटी की टीम अब धीरे-धीरे इस पूरे मामले की तह तक पहुंच रही है.

Advertisement

हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत ने 6 दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि पंचकुला के जिन इलाकों में हिंसा फैलाई जानी थी. बाकायदा उसके मानचित्र तैयार किए गए थे. हिंसा फैलाने के लिए डेरा के जिन खास विश्वासपात्रों की तैनाती की गई थी. उनके नाम और मानचित्र हनीप्रीत के एक लैपटॉप में सुरक्षित हैं. पुलिस उसे तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement