सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को देने वाला ISI जासूस गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने रमेश नाम के एक शख्स को सेना की गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. रमेश पिथौरागढ का रहने वाला है. उसका भाई सेना में काम करता है. भाई की वजह से वह सेना के दूसरे अधिकारियों के सम्पर्क में आया और वहां से सूचनाएं लेकर पाकिस्तान को लीक करता था.

Advertisement
एटीएस की टीम जासूस रमेश से लगातार पूछताछ कर रही है एटीएस की टीम जासूस रमेश से लगातार पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

यूपी एटीएस ने रमेश नाम के एक शख्स को सेना की गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. रमेश पिथौरागढ का रहने वाला है. उसका भाई सेना में काम करता है. भाई की वजह से वह सेना के दूसरे अधिकारियों के सम्पर्क में आया और वहां से सूचनाएं लेकर पाकिस्तान को लीक करता था.

आईएसआई जासूस रमेश 2015 में पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन भी जा चुका है. वहां वो एक अधिकारी के साथ घरेलू नौकर की तरह गया था. जिसके बाद वो आईएसआई के सम्पर्क में आया. रमेश से पूछताछ में पता चला है कि वह कर्ज में डूबा हुआ था. उसके सिर पर करीब 9 लाख रुपये का कर्ज था. जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के लिये जासूसी करता था.

Advertisement

Must Read: ISI के जासूस निकले राजस्थान के महेश्वरी बंधु, साथी समेत गिरफ्तार

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई जासूसी की एवज में रमेश को डॉलर्स के रूप में भुगतान करती थी. दरअसल, कुछ वक्त पहले एटीएस ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से आफताब नाम के एक संदिग्ध को पकडा था, जिससे पूछताछ में रमेश का नाम सामने आया था.

पुलिस अधिकारियो के मुताबिक रमेश से पूछताछ के दौरान सेना के कुछ और लोगों के बारे मे पता चला है, जिन पर जासूसी करने का शक है. जांच के बाद उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement