पंजाबः अज्ञात लोगों के हमले में एक छात्र की मौत

पंजाब के जालंधर जिले में दर्जनभर अज्ञात बदमाशों ने दो छात्रों को घेर कर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की. बाद में तेज धारदार हथियार से वार किए. इस हमले में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • जालंधर,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

पंजाब के जालंधर जिले में दर्जनभर अज्ञात बदमाशों ने दो छात्रों को घेर कर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की. बाद में तेज धारदार हथियार से वार किए. इस हमले में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामला जालंधर के गुरूनानकपुरा इलाके का है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नगर) जसवीर सिंह ने बताया कि शहर के गुरूनानकपुरा इलाके में दोपहर बाद दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों पर हमला कर दिया. पहले उनकी पिटाई की गई और बाद में तेज धारदार हथियारों से उन पर वार किया गया.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पहचान 23 वर्षीय मनप्रीत सिंह के रूप में की गई है. वह जालंधर का रहने वाला था. और स्थानीय खालसा कालेज में स्नातक का छात्र था.

एसीपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी पहचान करने की जा रही है. दूसरी ओर पुलिस सू़त्रों की मानें तो यह आपसी गुटबाजी का मामला हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement