पंजाब के अमृतसर में एक और सीमा सुरक्षा बल के जवान को गिरफ्तार किया गया है. उस पर हथियार तस्करों की मदद करने का आरोप है.
पुलिस ने अमृतसर में एक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि प्रेम सिंह 2014 में जब फाजिल्का सीमा पर तैनात था, तो उसने वहां हथियारों के तस्करों की मदद की थी.
आरोपी जवान प्रेम सिंह ने 1993 में बीएसएफ में नौकरी हासिल की थी. वर्तमान में वह राजस्थान के बाड़मेर क्षेत्र में सीमा पर तैनात हैं. अब उससे पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब पुलिस ने मोहाली से बीएसएफ के एक जवान अनिल को गिरफ्तार किया था, जो तस्करों की मदद करता था. 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में आरोपी जवान ने कबूला था कि वह सरहद पार खेप पहुंचाने में पाकिस्तानी तस्करों की मदद करता था. हथियारों की तस्करी के बदले उसे पैसे मिलते थे.
पंजाब पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान में बैठे हैंडलर इम्तियाज ने तरनतारन की एक मैरिज पार्टी के दौरान कॉमन कनेक्शन के जरिए बीएसएफ जवान अनिल को अपने जाल में फांसा था. उसे धीरे-धीरे मोटी कमाई का लालच दिया जाने लगा. उसे बताया गया कि अगर वो ड्रग्स की तस्करी में उनकी मदद करें, तो हर बार कंसाइनमैंट रिसीव करने पर उसे 50 हजार रुपये तक दिए जाएंगे.
परवेज़ सागर