NIA ने लॉ कॉलेज से ISIS संदिग्ध को किया गिरफ्तार

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ संबंधों के आधार पर केरल से छह लोगों की गिरफ्तारी के तुरंत बाद एनआईए ने कानून की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को आतंकी समूह के साथ संबंधों के संदेह में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध का शक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध का शक

मुकेश कुमार / BHASHA

  • कोयंबटूर,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ संबंधों के आधार पर केरल से छह लोगों की गिरफ्तारी के तुरंत बाद एनआईए ने कानून की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को आतंकी समूह के साथ संबंधों के संदेह में गिरफ्तार किया है.

पुलिस की खुफिया शाखा ने कहा कि एनआईए ने इस संबंध में शहर से कल चार युवकों को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया. हालांकि विधि छात्र को वे आज सुबह पुलिस आयुक्त के कार्यालय लेकर गए.

उन्होंने कहा कि छात्र से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 360 किलोमीटर दूर तिरूनेलवेल्ली से एनआईए ने केरल में आईएसआईएस मॉड्यूल के साथ संपर्क को लेकर 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

बताते चलें कि राष्ट्रीय जांच एंजेसी (एनआईए) ने आईएसआईएस से संबंधों के शक में केरल से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. केरल राज्य से 21 लोगों के लापता होने के बाद से एनआईए लगातार इस मामले की जांच में जुटी थी.

गिरफ्तार किए गए लोगों के आईएसआईएस में शामिल होने की बात कही जा रही है. सभी संदिग्धों को देश में आतंकी हमलों की साजिश रचने की तैयारी करते समय गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement