नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर बदमाश, लूट की वारदातों का खुलासा

यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद आधा दर्जन लूट की वारदातों का खुलासा हो गया है. पुलिस ने ये गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना के बाद की है.

Advertisement
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद आधा दर्जन लूट की वारदातों का खुलासा हो गया है. पुलिस ने ये गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना के बाद की है.

नोएडा पुलिस ने एटीएस गोलचक्कर के पास एक मुठभेड़ के बाद इन बदमाशों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब ये शहर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पकड़े गए बदमाशों की पहचान योगी उर्फ नरेंदर गुर्जर, देवेंद्र, संदीप उर्फ चैनी और प्रवीण उर्फ हनुमान के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों के तीन साथी अंधेरे का फ़ायदा उठा कर भाग निकले.

Advertisement

पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई इनोवा, पिस्टल, तमंचा और लूट का समान बरामद किया है. इन बदमाशों ने नोएडा में आतंक फैला रखा था. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस और जनता ने राहत की सांस ली है.

बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वारदातों को अंजाम देने के लिए लूट की गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. लूट के बाद पकड़े जाने का डर होता था तो वे गाड़ी को सुनसान इलाके मे छोड़ देते थे. इन लोगों ने इनोवा गाड़ी बीती 14 अप्रैल को एनएसजी सोसाइटी के पास से लूटी थी. गिरोह का मास्टरमाइंड योगी उर्फ नरेंदर गुर्जर था.

अगर वारदात के दौरान पकड़े जाने का खतरा होता था, तो ये बदमाश गोली चलाने से भी गुरेज नहीं करते थे. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने पूछताछ के दौरान आधा से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement