नोएडाः पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, SI और कांस्टेबल निलंबित

नोएड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में सुरक्षा चूक को लेकर एसएसपी गौतमबुद्ध नगर ने दनकौर थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. ये दोनों ही 25 दिसंबर को पीएम की नोएडा विजिट के दौरान पायलट कार में सवार थे और पीएम का काफिला गलत दिशा में मुड़ गया था. इस मामले की जांच नोएडा के एसपी सिटी कर रहे हैं.

Advertisement
एसएसपी नोएडा लव कुमार ने दरोगा और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है एसएसपी नोएडा लव कुमार ने दरोगा और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा / अनुज मिश्रा

  • नोएडा,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

नोएड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में सुरक्षा चूक को लेकर एसएसपी गौतमबुद्ध नगर ने दनकौर थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. ये दोनों ही 25 दिसंबर को पीएम की नोएडा विजिट के दौरान पायलट कार में सवार थे और पीएम का काफिला गलत दिशा में मुड़ गया था. इस मामले की जांच नोएडा के एसपी सिटी कर रहे हैं.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार ने दनकौर थाने में तैनात दरोगा दिलीप सिंह और सिपाही दयानंद को निलंबित कर दिया है. यही दोनों 25 दिसंबर को पीएम के काफिले में चल रही पायलट कार में सवार थे. दरअसल, सोमवार को मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आये थे.

इसके बाद एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित भी किया था. जनसभा स्थल से बॉटेनिकल गार्डन स्थित हेलीपैड पर वापिस जाने के लिए लौटते समय उनका काफिला नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भटक गया था.

सोमवार की दोपहर 2.35 मिनट पर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड से होते हुए बॉटेनिकल गार्डन की तरफ जा रहा था. तभी उनकी फ्लीट में आगे चल रहे एन्टी डेमो वाहन का चालक निर्धारित रूट से पहले वाले कट से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ गया. वहां पर पीएम की सुरक्षा के हिसाब से फोर्स तैनात नहीं थी.

Advertisement

जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला भटक कर निर्धारित रूट से पहले एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा. फौरन उधर से रहे वाहनों को आनन-फानन में रोका गया. फिर पीएम की फ्लीट को आगे रवाना किया गया. इस मामले की जांच नोएडा के एसपी सिटी अरूण कुमार को सौंपी गई थी.

जांच में पाया गया है कि एन्टी डेमो वाहन के में तैनात उपनिरीक्षक दिलीप सिंह और सिपाही जयपाल इस मामले में दोषी हैं. दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. एसपी की रिपोर्ट पर दोषी पुलिसवालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जा रही है. काफिला भटकने की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला करीब दो मिनट तक रुका रहा था.

प्रधानमंत्री के साथ चल रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लीट भटकने की घटना पर सख्त नाराजगी व्यक्त की थी. इस मामले में मेरठ में तैनात एक सीओ के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं. जिसकी जांच शासन स्तर पर की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement