दिल्ली से सटे नोएडा में नाबालिग विवान की हत्या को 23 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं. पीड़ित परिवार पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रहा है. मगर पुलिस अभी तक कातिलों का कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है.
हत्या की ये सनसनीखेज वारदात नोएडा के थाना क्षेत्र फेस-3 के सेक्टर-71 की है. बीती 17 अगस्त को 17 वर्षीय विवान स्कूटी से अपने दफ्तर से घर आ रहा ता. तभी अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर स्कूटी लूट ली थी और मौके से फरार हो गए थे.
हत्या की वारदात के बाद हाल ही में विवान के परिवार के एक सदस्य का मोबाइल भी लूट लिया गया. इन घटनाओं से पीड़ित परिवार बुरी तरह डरा हुआ है. विवान की हत्या के 23 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पीड़ित परिवार दो बार पुलिस के आलाधिकारिओं से मिलकर विवान के हत्यारों को पकड़ने के लिए गुहार लगा चुका हैं लेकिन अब तक कोई विवान के हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है. गुरुवार को पीड़ित परिवार सेक्टर-14ए स्थित एसएसपी कार्यालय पर पुलिस कप्तान से मिलने पहुंचा.
लेकिन एसएसपी उन्हें नहीं मिले. पीआरओ ने उन्हें सीओ से मिलने की बात कह कर वहां से टहला दिया. हालांकि नोएडा के एसएसपी लव कुमार की मानें तो इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी का कहना है कि जल्द ही इस केस का खुलासा कर दिया जायेगा.
परवेज़ सागर