नोएडाः मुठभेड़ के बाद दिल्ली का नामी बदमाश चीनू गिरफ्तार

चीनू दिल्ली का शातिर बदमाश है, जो लूटपाट की घटनाओं को अलग-अलग तरीकों से अंजाम देता था. हालांकि उसका एक साथी मुठभेड़ के दौरान बचकर भाग निकला.

Advertisement
पुलिस चीनू के दूसरे साथी की तलाश भी कर रही है पुलिस चीनू के दूसरे साथी की तलाश भी कर रही है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नोएडा,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दिल्ली के शातिर बदमाश चीनू को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. चीनू लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि इस इलाके में दिल्ली का बदमाश देखा गया है. इसी बीच मंगलवार की रात नोएडा में सेक्टर 39 थाना पुलिस की एक टीम नोएडा सेक्टर 44 के मोड़ पर गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी पुलिस टीम को स्कूटर से आ रहे दो लोग संदिग्ध लगे.

Advertisement

पुलिस ने उन दोनों को रुकने के लिए कहा लेकिन पुलिस को देखते ही वे दोनों स्कूटर सवार बड़ी तेजी से सेक्टर 98 की तरफ भागने लगे. उन्हें भागता देख पुलिस भी उनका पीछा करने लगी. इस दौरान पुलिस टीम ने वायरलेस पर भी बदमाशों के भागने की सूचना प्रसारित कर दी.

बदमाशों ने नहीं किया सरेंडर

जिसकी वजह से बदमाश सेक्टर 96 के अंडरपास के पास में घिर गए. पुलिस के मुताबिक घिर जाने के बावजूद भी बदमाशों ने सरेंडर नहीं किया और पुलिस टीम पर गोली चला दी और फिर भागने लगे. जवाबी कार्यवाई में एक गोली स्कूटर चला रहे बदमाश के पैर में जा लगी. जिसकी वजह से वो स्कूटर समेत गिर पड़ा.

इस दौरान मौके का फायदा उठाकर स्कूटर पर पीछे बैठा बदमाश भाग निकला. पकड़ में आए बदमाश की पहचान शातिर चीनू के रूप में हुई. पुलिस ने घायल चीनू को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने जब उसके स्कूटर की तलाशी ली तो डिग्गी से एक तमंचा, कुछ कारतूस, एक मिर्ची स्प्रे, एक गुलेल और कुछ कैश रुपये बरामद हुए.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में पता लगा है कि चीनू लूटपाट में माहिर है. वो कभी गुलेल से और कभी मिर्ची स्प्रे से लोगों को घायल कर लूट लेता है. पुलिस इसके फरार साथी सूरज की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक चीनू लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement