नोएडाः पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक बार फिर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने शातिर इनामी बदमाश सतेंद्र को धर दबोचा. मुठभेड़ में बदमाश के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने सतेंद्र को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है.

Advertisement
पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट और हत्या का मामला दर्ज है पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट और हत्या का मामला दर्ज है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नोएडा,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक बार फिर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने शातिर इनामी बदमाश सतेंद्र को धर दबोचा. मुठभेड़ में बदमाश के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने सतेंद्र को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है.

पुलिस के मुताबिक सतेंद्र नोएडा का एक नामी बदमाश है. 14 जनवरी की रात सतेंद्र ने अपने साथियों के साथ सेक्टर 63 में कीमो एक्सपोर्ट नामक कपड़े की फैक्ट्री पर धावा बोल दिया था. बदमाशों ने इस फैक्ट्री में जमकर लूटपाट की थी. फैक्ट्री की तिजोरी भी बदमाशों ने तोड़ दी थी.

Advertisement

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने फैक्ट्री के गार्ड की हत्या कर दी थी. पुलिस की जांच में पता चला था कि डक़ैती और कत्ल का मुख्य अभियुक्त सतेंद्र ही था. इस वारदात के तीसरे दिन ही पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन सतेंद्र पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था.

जिसके बाद पुलिस ने सतेंद्र पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. तभी से पुलिस सतेंद्र के पीछे पड़ी थी. 23 जनवरी की शाम पुलिस को पता लगा कि सतेंद्र अपने किसी साथी के साथ गढ़ी चौखंडी गांव की तरफ आने वाला है. जिनके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी.

शाम करीब 6 बजे पुलिस ने सतेंद्र को अपने साथी के साथ बाइक पर जाते हुए देखा. उस वक़्त सतेंद्र गढ़ी चौखंडी गांव के मोड़ पर था, पुलिस ने सतेंद्र को रोकने की कोशिश की लेकिन सतेंद्र ने पुलिस पर गोली चला दी. तभी सामने से एक पुलिस जीप ने सतेंद्र का रास्ता रोक दिया.

Advertisement

सतेंद्र ने फिर पुलिस पर गोली चलाई. इसके बाद पुलिस ने भी सतेंद्र पर गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी. गोली लगते ही सतेंद्र वहीं गिर पड़ा. लेकिन इस गोलीबारी का फायदा उठा कर सतेंद्र का साथी वहां से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पुलिस का कहना है कि सतेंद्र के पास से एक पिस्टल भी मिली है, जिससे उसने पुलिस टीम पर गोली चलाई थी. सतेंद्र के पकड़े जाने से लूट के कई और मामले खुलने के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement