राजस्थानः जयपुर बालसुधार गृह से नौ किशोर फरार

राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से देर रात नौ बच्चे भाग गए. पिछले वर्ष जुलाई से लेकर अब तक बच्चों के भागने की यह पांचवी घटना है. भागने वाले बच्चों में से चार आपराधिक प्रवृति के हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
पुलिस फरार किशोरों की तलाश कर रही है पुलिस फरार किशोरों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • जयपुर,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से देर रात नौ बच्चे भाग गए. पिछले वर्ष जुलाई से लेकर अब तक बच्चों के भागने की यह पांचवी घटना है. भागने वाले बच्चों में से चार आपराधिक प्रवृति के हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में स्थित बालसुधार गृह बीती रात नौ बच्चे भागने में कामयाब हो गए. इस घटना से संबंधित विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस को फौरन सूचना दी गई. अब पुलिस भागने वाले बच्चों की तलाश कर रही है.

Advertisement

बाल अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं सचिव नारायण लाल ने बताया कि बच्चों ने चौकीदार की पिटाई की और बाद में स्नानगृह की दीवार को तोड कर भाग गए. बाद में उनमें से एक को पकड लिया गया. भागने वाले बच्चों की उम्र 14 से 18 वर्ष के बीच हैं. ये सभी आपराधिक मामलों में निरुद्ध किए गए हैं.

थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बाल सुधार गृह के आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. इन बच्चों के फोटो और दिए गए पते के आधार पर परिजनों से संपर्क कर उनके बारे पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जुलाई से लेकर अब तक इस बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने की यह पांचवी घटना है. गत सितम्बर में 16 और नवम्बर में भी यहां से 17 बच्चे भाग गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement