एनआईए ने एनडीएफबी के उग्रवादी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने नेशनल डेमोकेट्रिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (संगबीजित गुट) के एक प्रशिक्षित उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी पाकडीगुड़ी गोलीबारी कांड में की गई है.

Advertisement
एनडीएफबी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है एनडीएफबी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नेशनल डेमोकेट्रिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (संगबीजित गुट) के एक प्रशिक्षित उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि पाकडीगुड़ी फायरिंग मामले की जांच में नेशनल डेमोकेट्रिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (संगबीजित गुट) का हाथ होने की पुष्टि हो गई थी. उसी के बाद से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश की जा रही थी.

Advertisement

जिसके चलते शुक्रवार को एनआईए की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एनडीएफबी के प्रशिक्षित उग्रवादी सिबियारी उर्फ सनसुमा उर्फ डाओका बासुमात्री को अज्ञात स्थान से गिरफ्तार कर लिया.

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि एनडीएफबी के कुख्यात सदस्य सिबियारी उर्फ सनसुमा उर्फ डाओका बासुमात्री को पाकडीगुड़ी गोलीबारी कांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

एनआईए के मुताबिक एनडीएफबी के उग्रवादियों ने 23 दिसंबर 2014 को पाकडीगुड़ी में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस गोलीकांड में पांच लोग मारे गये थे और पांच अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे.

पहले इस गोलीबारी मामले की जांच पुलिस कर रही थी लेकिन अपराध की गंभीरता को देखते हुए बाद में यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हवाले कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement