यूपी: जन्माष्टमी की रात पड़ोसी ने किया नाबालिग से बलात्कार

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जन्माष्टमी की रात एक नाबालिग के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. वारदात के वक्त घर के सभी लोग जन्माष्टमी के लिए पास के मंदिर में गए हुए थे. घर में नाबालिग को अकेले पाकर पडोसी ने अपनी हवस का शिकार बना लिया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / अनूप श्रीवास्तव

  • चंदौली,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जन्माष्टमी की रात एक नाबालिग के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. वारदात के वक्त घर के सभी लोग जन्माष्टमी के लिए पास के मंदिर गए हुए थे. घर में नाबालिग को अकेले पाकर पडोसी ने अपनी हवस का शिकार बना लिया.

यह वारदात चंदौली जिले के इलिया इलाके की है. जहां रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के घर वाले कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर गए हुए थे. वह घर में अकेली थी. इसी दौरान पडोस में रहने वाला युवक दीवार फांद कर उनके घर में घुस गया और नाबलिग मासूम को अपनी दरिंदगी का शिकार बना डाला. विरोध करने पर उसने लड़की का गला दबाकर चुप करा दिया.

Advertisement

परिजनों के वापस आने पर लड़की ने परजिनों को आपबीती सुनाई. बेटी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत की कहानी सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

चंदौली के एसपी किरीट राठौड़ ने बताया कि पीड़ित नाबालिग का बयान दर्ज करने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. दबिश देने के बाद आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस केस की पूरी इन्वेस्टिगेशन के बाद ही सारे तथ्य सामने आ पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement