मुंबई: अपराधियों के पहले DNA बैंक से सुलझा 8 साल पुराना रेप-मर्डर केस

केस सॉल्व ना होने के कारण बीते आठ साल में कई पुलिसवालों के ट्रान्सफर हुए. इस मामले के खत्म होने के साथ ही नवी मुंबई पुलिस राहत की सांस ले सकती है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मोहित ग्रोवर / दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

नवी मुंबई पुलिस ने एक आठ साल पुराने रेप और मर्डर केस को सॉल्व किया है. पुलिस की ओर से ये केस से देश के पहले क्रिमिनल DNA डेटाबैंक की मदद से सुलझाया गया है.

2010 में हुई इस घटना में पुलिस ने रेहान कुरैशी को कस्टडी में लिया है. इस पर दो नाबालिग लड़कियों का रेप और हत्या करने का आरोप है. दोनों नाबालिग लड़कियों की उम्र क्रमश: 5 और 7 साल थी. ये घटना मुंबई के नेहरू नगर इलाके में हुई थी.

Advertisement

मुंबई पुलिस के द्वारा बताया गया है कि इस मामले में पुलिस विभाग की ओर से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और पूरी तफ्तीश की जानकारी दी जाएगी.

बताया जा रहा है कि इस केस के कारण ही मुंबई पुलिस को कई अपराधियों के डीएनए टेस्ट करने पड़े थे. जिसके कारण उनके पास करीब 3000 अपराधियों का डेटा इकट्ठा हुआ था, जिससे DNA बैंक बनने में आसानी हुई.

इस लिस्ट में चैन खींचने वाले, चोरी करने वाले और छोटे-मोटे अपराधियों का डेटा जमा है. ये प्रक्रिया 2010 से ही लगातार जारी थी. जैसे ही रेहान कुरैशी को कस्टडी में लिया गया, तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसके डीएनए दोनों बच्चियों के डीएनए से मैच कर गया था.

बच्चियों का शव नेहरु नगर में पुलिस हेडक्वार्टर के पास मिला था, जिसके कारण कुछ पुलिसवालों का भी DNA टेस्ट भी लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement