Weird case दिल चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक, पुलिस रह गई दंग

Weird case पुलिस कमिश्नर उपाध्याय ने कहा था कि वे चोरी की गई चीजों को तो लौटा सकते हैं लेकिन किसी का दिल नहीं. ऐसी कई शिकायतें पुलिस के पास आती हैं, जिन्हें सुलझाना नामुमकिन होता है.

Advertisement
इस घटना की चर्चा नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने एक कार्यक्रम के दौरान की (सांकेतिक चित्र) इस घटना की चर्चा नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने एक कार्यक्रम के दौरान की (सांकेतिक चित्र)

परवेज़ सागर

  • नागपुर,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में एक युवक अजीब शिकायत लेकर पुलिस थाने जा पहुंचा. जहां उसकी बात सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. दरअसल, युवक ने पुलिस थाने जाकर कहा कि उसे एक लड़की के खिलाफ मुकदमा लिखवाना है. क्योंकि उस लड़की ने उसका दिल चुरा लिया है. पुलिसवाले उस युवक की अजीब शिकायत सुनकर दंग थे. उन्होंने कानून की किताबों और जानकारों से पूछताछ के बाद युवक को एफआईआर करने से मना कर दिया.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक इस घटना का जिक्र खुद नागपुर पुलिस के कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय ने एक कार्यक्रम के दौरान पिछले हफ्ते किया था. उस वक्त कमिश्नर उपाध्याय चोरी के बरामद सामान को वापस लौटाए जाने के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उनके मुताबिक एक पुलिस थाने के कर्मचारी उस वक्त हक्के बक्के रह गए, जब युवक ने वहां जाकर कहा कि एक लड़की ने उसका दिल चुरा लिया है. पुलिस उसके चोरी हुए दिल को ढूंढकर वापस कर दे.

पुलिस कमिश्नर उपाध्याय ने कहा था कि वे चोरी की गई चीजों को तो लौटा सकते हैं लेकिन किसी का दिल नहीं. ऐसी कई शिकायतें पुलिस के पास आती हैं, जिन्हें सुलझाना नामुमकिन होता है. जब वह युवक दिल खो जाने की शिकायत लेकर थाने आया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आला अफसरों से सलाह मांगी थी. लेकिन कोई हल नहीं निकला.

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत और कानून की किताबें खंगालने के बाद पता चला कि भारत में इस तरह के मामले में केस दर्ज करने के लिए कोई कानून या धारा नहीं है. इसके बाद पुलिसवालों ने समस्या का कोई समाधान ना होने की स्थिति में युवक को वापस भेज दिया. यह मामला कई दिन चर्चा का विषय बना रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement