मुंबई में मिली एक बैग में लाश, शव की शिनाख्त नहीं

पूर्वी मुंबई के एक इलाके में एक लावारिस बैग में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. हत्या के बाद लाश को बैग में डालकर वहां फेंका गया था.

Advertisement
हत्या के बाद लाश को बैग में डालकर वहां फेंका गया था हत्या के बाद लाश को बैग में डालकर वहां फेंका गया था

परवेज़ सागर / BHASHA

  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

मुंबई के पूर्वी भाग में एक बैग से अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

मामला पूर्वी मुंबई की शंकरा कालोनी का है. स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह घाटकोपर-मनखुर्द लिंक रोड पर एक बैग में पड़े हुए देखा जिससे तेज बदबू आ रही थी.

शिवाजी नगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहब जाधव ने बताया कि जब लोग सड़क पर काम कर रहे थे, तो उन्होंने बदबू आने की शिकायत की.

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंकर जब बैग को खोला तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि कहीं और हत्या करने के बाद लाश यहां फेंकी गई है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement