हिंदू सेवा संघ नाम के गौरक्षक संगठन ने मंगलवार सुबह एक मिनी टेम्पो से 900 किलोग्राम संदिग्ध बीफ पकड़ा. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर सांताक्रूज में पकड़ा गया ये संदिग्ध बीफ कथित तौर पर बांद्रा में डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था.
हिंदू सेवा संघ के सदस्यों ने कहीं से इसकी सूचना मिलने पर सांताक्रूज में मिनी टेम्पो को रोका और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के मुताबिक ये घटना मंगलवार को सुबह 7 बजे हुई. टेम्पो से करीब 900 किलो संदिग्ध मीट बरामद हुआ.
हिंदू सेवा संघ से जुड़े संदीप ने 'आजतक' को बताया, "हम पुलिस की मदद से इस तरह के छापे अक्सर मारते रहते हैं. ये लोग अवैध बीफ लाकर मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में बेचते हैं. हमें अपने सूत्रों से सुराग मिलता है और फिर हम इस तरह के छापे मारते हैं. ऐसे मामलों में मेरे खिलाफ भी कुछ एफआईआर दर्ज हैं. लेकिन हम नहीं रुकेंगे, गऊ माता की रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे."
संदीप के मुताबिक मंगलवार सुबह भी सूचना मिलने पर उनके संगठन ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जाल बिछाया. फिर पुलिस को बुलाया जो इस मामले में आगे जांच कर रही है.
वकोला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने खेप पकड़ी है जो 900 किलो से ज्यादा है. सेंपल लेने के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया. दो दिन में एफएसएल टीम की रिपोर्ट आ जाएगी. रिपोर्ट के नतीजे के मुताबिक ही एफआईआर दर्ज की जाएगी."
परवेज़ सागर / खुशदीप सहगल