कार पर चलाई गोली, फिर वन विभाग के रिटायर्ड अफसर समेत 3 का अपहरण

घबराकर ड्राइवर ने कार रोक दी. तभी बदमाशों ने कार में सवार वन विभाग के रिटायर्ड एसडीओ रामाश्रय पांडे, रिटायर्ड क्लर्क सुरेश सोहगोरा और ड्राइवर मुन्ना को अगवा कर लिया. बदमाश उन्हें अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले गए.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर

  • सतना,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना में हथियारबंद बदमाशों ने स्टेट हाइवे पर वन विभाग के रिटायर्ड एसडीओ समेत तीन लोगों का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने उनकी कार को रोकने के लिए गोली चलाई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला चित्रकूट-सतना स्टेट हाइवे का है. मंगलवार की दोपहर रीवा निवासी रामाश्रय पांडे अपने साथी सुरेश सोहगोरा के साथ कार में सवार होकर सतना की तरफ जा रहे थे. कार उनका ड्राइवर मुन्ना चला रहा था. तभी अचानक बगदरा घाटी के जंगल में हथियार बंद बदमाशों ने उनकी कार पर फायर झोंक दिया.

Advertisement

घबराकर ड्राइवर ने कार रोक दी. तभी बदमाशों ने कार में सवार वन विभाग के रिटायर्ड एसडीओ रामाश्रय पांडे, रिटायर्ड क्लर्क सुरेश सोहगोरा और ड्राइवर मुन्ना को अगवा कर लिया. बदमाश उन्हें अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले गए.

पांडे अपनी आंखों का इलाज कराने के बाद वापस सतना लौट रहे थे. अपहरण के कुछ घंटे बाद बदमाशों ने पांडे के भतीजे को फोन करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. अब पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में अभियान चला रही है. हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement