JNU के लापता छात्र नजीब की मां ने कहा- मेरे बेटे को कमरे में घुस कर मारा गया

कई दिनों से लापता जेएनयू के छात्र नजीब अहमद की मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कई लोगों ने कमरे में घुस कर तीन बार मारा था. जब आखिरी बार उनकी नजीब से बात हुई थी, तो उसने अपनी मां से पुलिस को शिकायत करने के लिए कहा था.

Advertisement
पुलिस छात्र की तलाश कर रही है पुलिस छात्र की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

कई दिनों से लापता जेएनयू के छात्र नजीब अहमद की मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कई लोगों ने कमरे में घुस कर तीन बार मारा था. जब आखिरी बार उनकी नजीब से बात हुई थी तो उसने अपनी मां से पुलिस को शिकायत करने के लिए कहा था.

ये खुलासा खुद जेएनयू के लापता छात्र नजीब की मां फातिमा ने किया है. उन्होंने बताया कि रात 2 बजे उनके बेटे नजीब ने उन्हें कॉल किया था. तब उन्होंने उसे कहा था कि वे आनंद विहार पहुंच गई हैं. बस उसके पास आ रही है.

Advertisement

जब फातिमा अपने बेटे नजीब के हॉस्टल पहुंची तो उसकी चप्पल सिढ़ियों पर पड़ी थी. उसके कमरे में मोबाइल और लैप-टाप पड़ा हुआ था. फातिमा के मुताबिक बेटे से जब उनकी बात हुई थी तो वो सफदरजंग हॉस्पीटल में था.

उसने अपनी मां से कहा था कि उसके साथ मार-पीट हुई है लेकिन एमएलसी नहीं कर रहे हैं. वो पहले पुलिस में शिकायत करने की बात कह रहे हैं.

फातिमा का आरोप है कि मेरे बेटे पर सैकड़ों लोगों ने कमरे में घुस कर मार-पीट की थी. उसको बचाने में वार्डन को भी चोट लगी है. सारे गवाह हैं लेकिन जेएनयू प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है.

फातिमा का कहना है कि उन्हें उनका बेटा चाहिए. वे उसे लेकर यहां से चली जाएंगी. उसे हॉस्टल में आए हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. वो बहुत भोला है. किसी से तेज आवाज में बात भी नहीं करता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement