टीवी सीरियल देखकर छात्रा ने किया यौन शोषण का खुलासा

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में टीवी सीरियल देखकर एक 13 वर्षीय छात्रा ने उसके साथ हो रहे यौन शोषण की सूचना अपने स्कूल की अध्यापिका को दी. स्कूल की प्रिंसिपल ने मामला गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी एनपी सिंह तक पहुंचाया और पुलिस हरकत में आ गई.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • नोएडा,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में टीवी सीरियल देखकर एक 13 वर्षीय छात्रा ने उसके साथ हो रहे यौन शोषण की सूचना अपने स्कूल की अध्यापिका को दी. स्कूल की प्रिंसिपल ने मामला गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी एनपी सिंह तक पहुंचाया और पुलिस हरकत में आ गई.

नोएडा के नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि सेक्टर-9 में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा सेक्टर-12 स्थित एक नामी स्कूल में पढती है. छात्रा ने 18 दिसंबर को अपनी क्लास में टीचर को बताया कि उसके मौसा ने अक्टूबर माह में करवाचौथ के दिन उसके साथ बलात्कार किया था.

Advertisement

यादव ने बताया कि अध्यापिका ने फौरन मामले की सूचना स्कूल की प्रधानाचार्या को दी. स्कूल की प्रधानाचार्या ने इस बात की शिकायत जिलाधिकारी गौतमबुद्घनगर एनपी सिंह से की. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बलात्कारी मौसा राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को डराने-धमकाने वाली उसकी मौसी चांदनी और नानी भूरी देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची ने इस बात का खुलासा एक टीवी सीरियल देखने के बाद किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement