दिल्ली में तैनात एक सरकारी इंजीनियर ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग मेड को ही अपनी हवस का शिकार बना लिया. आरोपी ने तीन माह पहले ही मेड को एक प्लेसमेंट एजेंसी से घरेलू काम के लिए मंगवाया था.
पुलिस के मुताबिक 59 साल के इंजीनियर शिवनाथ महिपाल का तबादला राजस्थान से दिल्ली के जौधपुर हॉउस में किया गया था. यहां आने के बाद शिवनाथ ने एक स्थानीय प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से एक नाबालिग लड़की को मेड के तौर पर घर में काम के लिए रखा था.
तीन महीने से लड़की इंजीनियर शिवनाथ के घर में काम कर रही थी. मंगलवार की दोपहर लड़की अचानक दिल्ली के तुगलक रोड थाने पहुंच गई और उसने इंजीनियर शिवनाथ के खिलाफ उसके साथ बलात्कार करने की शिकायत दर्ज करवाई.
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. और पुलिस ने आरोपी इंजीनियर शिवनाथ महिपाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इंजीनियर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल भी करवाया है.
परवेज़ सागर / अनुज मिश्रा