यूपीः नाबालिग प्रेमी जोड़े ने काट ली हाथ की नस

यूपी के बांदा जिले में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने अपने हाथ की नस काट ली. बताया जा रहा है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के किसी और के साथ होली खेलने से नाराज था.

Advertisement
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बांदा,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने आपसी तकरार के बाद अपने हाथ की नस काट ली. बताया जा रहा है कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को किसी और के साथ देख लिया था. इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई थी.

बांदा शहर में रहने वाले इस प्रेमी जोड़े के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पुलिस के मुताबिक 14 वर्षीय किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा है जबकि उसका प्रेमी 16 वर्षीय किशोर 12वीं कक्षा में पढता है. छात्रा बीती शाम अपने घर से कोचिंग पढने गई थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार इसी दौरान किशोर ने अपनी प्रेमिका को कुछ अन्य सहपाठियों के साथ होली खेलते देख लिया. यह बात प्रेमी को नागवार गुजरी. उसने जब प्रेमिका से इस बारे में पूछा तो दोनों के बीच तकरार होने लगी. इसी बीच गुस्साए प्रेमी ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. इसके बाद छात्रा ने भी उसी ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली.

दोनों खून से लथपथ हो गए. जब आस-पास के लोगों ने दोनों को इस हालत में देखा तो पुलिस को खबर की. और प्रेमी जोड़े को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. घटना के बारे में दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने इस संबंध में आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement