यूपीः अलीगंज से नाबालिग किशोर का अपहरण

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक किशोर का अपरहण कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • एटा,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक किशोर का अपरहण कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है.

मामला एटा जिले के अलीगंज शहर का है. जहां सत्यम नामक 17 वर्षीय किशोर शहर के एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था. बीती 13 जून को भी वह अपने काम पर गया था लेकिन तभी से वह अपने घर लौटकर नहीं आया. घरवालों ने हर संभव जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

उसकी तलाश कर थक चुके सत्यम के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 13 जून को वह काम पर गया लेकिन लौटकर नहीं आया. उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने सत्यम का अपहरण कर लिया है.

पुलिस ने सत्यम के पिता की तहरीर पर मामला तो दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. थाने के प्रभारी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement