हरियाणाः रोडवेज की बस में मिली बच्ची की लाश

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रोडवेज की एक बस में 13 साल की एक बच्ची की लाश मिलने वाले से सनसनी फैल गई. बस जब बल्लभगढ़ के बस स्टेशन पर आकर रूकी तब कंडक्टर ने लाश को पीछे की सीट के नीचे पड़े हुए देखा.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर

  • फरीदाबाद,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रोडवेज की एक बस में 13 साल की एक बच्ची की लाश मिलने वाले से सनसनी फैल गई. बस जब बल्लभगढ़ के बस स्टेशन पर आकर रूकी तब कंडक्टर ने लाश को पीछे की सीट के नीचे पड़े हुए देखा.

दरअसल, हरियाणा रोडवेज की एक बस बीती रात 12 बजे चंडीगढ़ से फरीदाबाद डिपो के लिए निकली थी. सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर यह बस जब फरीदाबाद के बल्लभगढ़ पहुंची तो सारी सवारी नीचे उतर गईं. सभी सवारियां उतरने के बाद पीछे की एक सीट के नीचे कंडक्टर ने बच्ची की लाश पड़ी हुई देखी. लड़की की लाश देखकर उसके होश उड़ गए.

Advertisement

कंडक्टर ने इस बात की सूचना फौरन अपने अधिकारियों और पुलिस को दी. कंडक्टर के मुताबिक़ यह लड़की 1 महिला और 2 बच्चों के साथ थी. जो देखने में भी बीमार लग रही थी. पुलिस ने 13 वर्षीय बच्ची का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हरियाणा रोडवेज के जीएम ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बस चालक और परिचालक दोनों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का इस मामले में कहना है कि बस के ड्राईवर और कंडक्टर से पूछताछ की गई है.

दोनों ने बताया कि बस रात बारह बजे चंडीगढ़ से चलकर शनिवार की सुबह बल्लभगढ़ बस स्टेण्ड में पहुंची थी और कंडक्टर ने इस बच्ची की लाश को देखा था. अभी तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक बच्ची के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement