असम से अगवा की गई नाबालिग लड़की के साथ होता रहा बलात्कार

नाबालिग लड़कियों को अगवा कर उन्हें हवस के बाजार में बेच देने की घिनौनी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला हरियाणा के हिसार जिले का है. जहां आसाम की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपहरण करने के बाद एक वहशी दरिंदे को बेच दिया गया. उसके बाद लड़की के साथ हैवानियत का खेल खेला गया.

Advertisement
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर

  • ,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

नाबालिग लड़कियों को अगवा कर उन्हें हवस के बाजार में बेच देने की घिनौनी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला हरियाणा के हिसार जिले का है. जहां आसाम की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपहरण करने के बाद एक वहशी दरिंदे को बेच दिया गया. उसके बाद लड़की के साथ हैवानियत का खेल खेला गया.

असम में रहने वाली 14 साल की एक मासूम नाबालिग लड़की को दो लोगों ने अगवा कर लिया था. दोनों अपहरणकर्ताओं की पहचान दिल्ली निवासी धर्मेंद्र कुमार और शफीकुल के रूप में हुई है. दोनों आरोपी लड़की को अगवा करके दिल्ली ले आए. यहां उसे कुछ दिनों तक जामा मस्जिद के पास एक होटल में बंधक बना कर रखा और उसकी अस्मत लूटते रहे.

Advertisement

इसी दौरान आरोपी धर्मेंद्र ने लड़की को बताया कि वे उसे एक लाख रुपये में हिसार के एक 45 वर्षीय व्यक्ति को बेच रहे हैं. इस बात को जानकर लड़की और घबरा गई. उसने धर्मेंद्र से कहा कि वह उसे घर जाने दे, इसके बदले वह भी उसे एक लाख रुपये मिल जाएंगे, लेकिन इन दरिंदों ने उसकी बात नहीं मानी और उसे हिसार के रहने वाले शख्स को बेच दिया गया.

खरीदार उस लड़की को लेकर हिसार आ गया. वहां उसके साथ लगातार बलात्कार किया जाता रहा. लड़की दिन-भर घर का काम करती और रात में उसका मालिक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. एक दिन शक्तिवाहिनी नाम की एक एनजीओ को गुवाहाटी के असिस्टेंट पुलिस कमिशनर ने मामले की पूरी जानकारी दी. एनजीओ ने तुरंत ही उस लड़की को बचाने की योजना बनाई और हिसार पुलिस के एएसपी को पूरा मामला बताया.

Advertisement

जानकारी मिलते ही हिसार पुलिस भी एक्शन में आ गई. उन्होंने तुरंत एक रेस्क्यू टीम बनाई और फिर उस घर में दबिश दी. एनजीओ कार्यकर्ताओं और पुलिस को देखते ही मासूम लड़की रोने लगी और अपनी भाषा में बोली कि वह यहां नहीं रहना चाहती. पुलिस ने बच्ची को वहां निकाला और साथ ले आई.

इसके बाद आरोपियों को खोजते हुए पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि दूसरा आरोपी अभी फरार है. लेकिन पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. लड़की को उसके घर भेजने के तैयारी की जा रही है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement