महाराष्ट्रः झील में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव

महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद एक झील में एक अधेड़ उम्र के अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • ठाणे,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद एक झील में एक अधेड़ उम्र के अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला ठाणे के विट्ठलवाडी कस्बे का है. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने गुरुवार की शाम झील में एक शव पड़ा हुआ देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को बाहर निकालकार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि पहले गला घोंटकर व्यक्ति की हत्या की गई, फिर उसके हाथ पीछे बांध दिये गए. इसके बाद शव को मनेरे गांव की झील में फेंक दिया गया.

पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक हत्यारों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement