छत्तीसगढ़ः पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ को दौरान एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने केवल एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है लेकिन कई और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. क्योंकि घटनास्थल पर लाश के घसीटे जाने के निशान पाए गए हैं.

Advertisement
पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बस्तर,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ को दौरान एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने केवल एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है लेकिन कई और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. क्योंकि घटनास्थल पर लाश के घसीटे जाने के निशान पाए गए हैं.

यह मुठभेड़ बस्तर जिले के मारडूम थानाक्षेत्र में हुई. जहां टुंडेर गांव में पुलिस को नक्सली गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली थी. सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर गांव की तरफ रवाना की. टीम जैसे ही गांव के पास पहुंची, नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.

Advertisement

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम को दोनों ओर से घेरकर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस के जवानों ने हिम्मत दिखाते हुए उनके एक साथी को मार गिराया. इसके बाद सारे नक्सली वहां से भाग गए.

पुलिस के मुताबिक तलाशी के दौरान घटनास्थल से एक नक्सली की लाश के साथ-साथ दो 315 बोर की राइफल, एक पाइप गन और अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सामान कब्जे में ले लिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर खून और लाश घसीटे जाने के निशान भी देखे हैं. पुलिस ने इस घटना में कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना भी जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement