UP: वक्फ की जमीन बेचने से रोका तो फेसबुक पर दे डाली बेटियों से रेप की धमकी, 5 आरोपियों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वक्फ की जमीन बेचने से रोकने पर एक शख्स की बेटियों को फेसबुक पर रेप करने की धमकी दी गई. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
online threat online threat

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • फेसबुक पर दी रेप की धमकी
  • 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वक्फ की जमीन बेचने से रोकने पर एक शख्स की बेटियों को फेसबुक पर रेप करने की धमकी दी गई. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार जीशान जैदी, मुन्ना, मुन्ने आगा, शाहबेज और सै. अब्बास मेंहदी वक्फ की जमीन बेच रहे थे. चौक के रहने वाले पीड़ित ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति बेचने से मना किया तो उसकी बेटियों को रेप की धमकी दे दी गई. विरोध के बाद पीड़ित की बेटियों के लिए अपशब्द का प्रयोग भी किया गया.

Advertisement

पीड़ित के मुताबिक उसकी बेटी का फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के बाद, उसे बलात्कार की धमकी दी गई. इस पूरे मामले पर पुलिस से शिकायत की गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा के मुताबिक फेसबुक पर धमकी दिए जाने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फेसबुक पर किसी तरह के शब्दों और धमकी का प्रयोग किया गया है तो एक्शन भी लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement