हरियाणाः घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की डंडे से पीटकर हत्या

हरियाणा के जींद जिले में घर के बाहर सो रहे एक शख्स को अज्ञात हमालवरों ने डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. उसकी लाश सुबह चारपाई पर मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • जींद,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

हरियाणा के जींद जिले में घर के बाहर सो रहे एक शख्स को अज्ञात हमालवरों ने डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. उसकी लाश सुबह चारपाई पर मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह घटना जींद के अलीपुरा गांव की है. जहां शराब के ठेके से कुछ दूरी पर ही एक 42 वर्षीय ग्रामीण शमशेर अपने घर के बाहर सो रहा था. देर रात अज्ञात हमलावरों ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. शमशेर का शव सुबह ठेके के पास चारपाई पर मिला.

Advertisement

ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के चचेरे भाई जगदीश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि मृतक के चाचा के लड़के की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement