महाराष्ट्रः पत्नी ने घर छोड़ा तो पत्रकार ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट बरामद

पत्रकार सुंदर विलास लतपते दोपहर के समय अपने घर में फांसी पर लटके हुए पाए गए. पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्हें फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन भर्ती करने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

परवेज़ सागर

  • औरंगाबाद,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक पत्रकार की लाश उनके घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली. बताया जा रहा है कि रविवार को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना औरंगाबाद के पुंडलिक नगर की है. जहां 56 वर्षीय पत्रकार सुंदर विलास लतपते रहा करते थे. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार सुंदर विलास लतपते दोपहर के समय अपने घर में फांसी पर लटके हुए पाए गए.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्हें फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन भर्ती कराये जाने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लतपते के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

सुसाइड में लिखा गया है कि उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रह रही हैं. इसलिये वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं. हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहा कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है, अब इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement