कोच्चि के कुंबलम इलाके में क्रंकीट से भरे एक लावारिस ड्रम के अंदर मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कंकाल आखिर है किसका.
कोच्चि पुलिस कंट्रोल को किसी ने सूचना दी थी कि कुंबलम में बैकवाटर तट पर श्रमिक संघ के कार्यालय के निकट एक ड्रम लावारिस पड़ा हुआ मिला है. जिससे काफी बदबू आ रही है.
ड्रम से बदबू आने की शिकायत पाकर पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने जब ड्रम की छानबीन की तो खुले पड़े ड्रम से मानव कंकाल बरामद हुआ. वहां मौजूद लोग ये मंजर देखकर हैरान रह गए. पुलिस आयुक्त एमपी दिनेश सहित पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने कंकाल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया. पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह ड्रम तलमार्जन अभियान के दौरान बैकवाटर तट के पास मिला था.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस भी यही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कंकाल किसका था. ड्रम में कंकाल को किसने डाला.
परवेज़ सागर