केरल में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक दलित पुजारी को छुरा घोंपकर घायल कर दिया. इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ समय पहले भी पीड़ित पुजारी पर एसिड अटैक किया गया था. फिलहाल, इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई किए जाने की ख़बर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना केरल के पलक्कड़ शहर में हुई है. जहां बुधवार की सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने दलित पुजारी बीजू नारायण को छुरा घोंपकर घायल कर दिया. जिसके बाद हमलावर फरार हो गए. घायल पुजारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस साल में पीड़ित पर यह दूसरा हमला है.
आपको बता दें, बीते जून माह में भी पुजारी बीजू नारायण पर एसिड अटैक किया गया था. उस समय पीड़ित पुजारी मंदिर जा रहे थे. बीजू ऐसे पहले दलित पुजारी हैं, जिन्होंने केरल के त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड से चारों वेदों का अध्ययन किया है. लोगों की माने तो बीजू नारायण को काफी समय से कई हिंदुवादी संगठन धमकियां दे रहे हैं.
परवेज़ सागर