दाऊद के दरवाजे पर ठांय-ठांय! कराची हमले से डॉन का ठिकाना फिर चर्चा में

भारत के लिए इस खबर की अहमयित इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि जिस चीनी काउंसलेट के पास ये हमला हुआ है उससे ही चंद कदम की दूरी पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है.

Advertisement
दाऊद इब्राहिम (फाइल) दाऊद इब्राहिम (फाइल)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में स्थित चीनी काउंसलेट के पास आतंकी हमला हुआ है. शुक्रवार सुबह यहां तीन से चार आतंकी हथियारों के साथ घुस आए और गोलीबारी शुरू कर दी.

भारत के लिए इस खबर की अहमयित इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि जिस चीनी काउंसलेट के पास ये हमला हुआ है उससे ही चंद कदम की दूरी पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है.

Advertisement

भारत का दुश्मन नंबर वन माना जाने वाला दाऊद इब्राहिम 1993 ब्लास्ट के बाद से ही मोस्ट वांटेड रहा है. दाऊद का घर क्लिफ्टन इलाके में बताया जाता है और उसके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर चीनी काउंसलेट है.

चीनी काउंसलेट कराची के क्लिफ्टन इलाके में ब्लॉक 4 के प्लॉट नंबर 20 पर स्थित है. वहीं भारत के पास दाऊद का फिलहाल जो पता मौजूद है वह इसी के पास है.

दाऊद इब्राहिम का पता है, ''डी 13, ब्लॉक-4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी, स्कीम-5, क्लिफ्टन कराची''. जो कि चीनी काउंसलेट से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम के कराची में ही कई ठिकाने हैं, क्लिफ्टन इलाके में ही इस ठिकाने के अलावा दाऊद के दो और ठिकाने हैं. हालांकि, पाकिस्तान इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद कराची में ही रहा है.

Advertisement

सुबह-सुबह हुआ हमला

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची में मौजूद चीनी काउंसलेट के बाहर शुक्रवार सुबह आतंकी हमला (Karachi Attack) हुआ. यहां कुछ हमलावरों ने बम धमाका किया और फायरिंग की.

इस मुठभेड़ में पाकिस्तान पुलिस के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 3 हमलावरों को भी मार गिराया गया है. मारे गए आतंकी के पास से सुसाइड जैकेट और हथियार बरामद हुए हैं. पाकिस्तान के समय अनुसार ये हमला शुक्रवार सुबह 9.30 बजे हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement