पूजा में डाला खलल, भीड़ ने कुख्यात बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला

मृतक बदमाश की पहचान अरविंद प्रकाश केरकेट्टा उर्फ डेविड भगत के रूप में हुई है. उस पर कांग्रेस नेता लाल आनंद नाथ शाहदेव और रवि गोप के मर्डर का इल्जाम भी था.

Advertisement
मृतक अरविंद के खिलाफ हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं (सांकेतिक तस्वीर) मृतक अरविंद के खिलाफ हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं (सांकेतिक तस्वीर)

परवेज़ सागर

  • रांची,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

झारखंड में एक कुख्यात बदमाश को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला. उसकी हत्या तब की गई, जब वह गांव में होने वाली खलिहानी पूजा में के बीच में रोक टोक कर रहा था. मारे गए बदमाश के खिलाफ हत्या, रंगदारी और फिरौती जैसे दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

मृतक बदमाश की पहचान अरविंद प्रकाश केरकेट्टा उर्फ डेविड भगत के रूप में हुई है. उस पर कांग्रेस नेता लाल आनंद नाथ शाहदेव और रवि गोप के मर्डर का इल्जाम भी था. पुलिस के मुताबिक इन दोनों मामलों के अलावा डेविड के खिलाफ हत्या के 14 और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को रांची के पास हुई, जहां बेड़ो के गडरी गांव में खलिहानी पूजा का आयोजन किया गया था. जब पूजा चल रही थी. तो अरविंद बार-बार पूजा में खलल डाल रहा था. लोगों ने उसे मना किया लेकिन वो नहीं माना. इस बात पर वहां मौजूद लोगों को गुस्सा आ गया. वो ग्रामीणों से हाथापाई करने लगा.

तब ग्रामीणों ने मिलकर उसे घेर लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मारा गया बदमाश अरविंद बेड़ो के दोलैचा गांव का निवासी था, कई इलाकों में उसका आतंक था. वह कई बार जेल भी गया. जब वह रांची सेंट्रल जेल में बंद था, तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई थी.

जेल से छूटने के बाद वह सम्राट गैंग में शामिल हो गया था. लेकिन वहां उसकी दाल नहीं गली तो उसने अपना गैंग बना लिया था. जिसका नाम उसने डी गैंग रखा था. उसने कई मामलों में रंगदारी वसूली थी. बताया जा रहा है कि पूजा के दौरान भी अरविंद रंगदारी वसूलने ही गया था. उसकी हत्या में PLFI संगठन की भूमिका भी जांची जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement