झारखंडः सड़क किनारे पूजा कर रहे 15 लोगों को कार ने कुचला, 6 की मौत

झारखंड के चाईबासा में सड़क किनारे पूजा कर रहे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को एक कार ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.

Advertisement
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है

परवेज़ सागर / धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

झारखंड के चाईबासा में सड़क किनारे पूजा कर रहे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को एक कार ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बोड़दा पुल की है. जहां चाईबासा एनएच-75 पर सड़क किनारे शनिवार को 15 लोग पूजा कर रहे थे. तभी हाइवे पर तेज गति से आ रही एक कार ने उन लोगों को कुचल डाला.

Advertisement

इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचाया.

हादसे में मारे गए सभी लोगों को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. इस घटना के बाद पीड़ितों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement