राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में गृहमंत्रालय में तैनात वरिष्ठ ऑडिटर आनंद कुमार सिंह हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. आनंद कुमार की हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके अपने हैं.
प्रांरभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आनंद कुमार सिंह की हत्या उनकी पत्नी और बेटे ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हत्या कराई है. पुलिस ने पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी आनंद की रोज शराब पीने की आदत से परेशान थी, जिसके बाद कथित तौर पर आनंद कुमार उनके साथ मारपीट करते थे. इसी से तंग आकर पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर हत्या कर दी.
इस मामले में अब तक 2 की गिरफ्तरी हो चुकी है और 1 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. ओम नगर के ई ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय आनंद कुमार सिंह गृह मंत्रालय में वरिष्ठ ऑडिटर के पद पर कार्यरत थे. पुलिस की नजर लगातार इस घटनाक्रम पर बनी हुई थी.
चिराग गोठी / परवेज़ सागर