जैतपुर हत्याकांड: पत्नी और बेटे ने कराई थी गृह मंत्रालय के ऑडिटर की हत्या

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में गृहमंत्रालय में तैनात वरिष्ठ ऑडिटर आनंद कुमार सिंह हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. आनंद कुमार की हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके अपने हैं. प्रांरभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आनंद कुमार सिंह की हत्या उनकी पत्नी और बेटे ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हत्या कराई है..

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

चिराग गोठी / परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में गृहमंत्रालय में तैनात वरिष्ठ ऑडिटर आनंद कुमार सिंह हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. आनंद कुमार की हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके अपने हैं.

प्रांरभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आनंद कुमार सिंह की हत्या उनकी पत्नी और बेटे ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हत्या कराई है. पुलिस ने पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पत्नी आनंद की रोज शराब पीने की आदत से परेशान थी, जिसके बाद कथित तौर पर आनंद कुमार उनके साथ मारपीट करते थे. इसी से तंग आकर पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर हत्या कर दी.

इस मामले में अब तक 2 की गिरफ्तरी हो चुकी है और 1 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. ओम नगर के ई ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय आनंद कुमार सिंह गृह मंत्रालय में वरिष्ठ ऑडिटर के पद पर कार्यरत थे. पुलिस की नजर लगातार इस घटनाक्रम पर बनी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement