महाराष्ट्रः महिला आईटीकर्मी की हत्या, युवक से पूछताछ

महाराष्ट्र के पुणे में आईटी क्षेत्र में काम करने वाली एक लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस दौरान बेंगलुरू में एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. मृतका के माता-पिता को शक है कि यह युवक उनकी बेटी का पीछा करता था.

Advertisement
पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • पुणे,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में आईटी क्षेत्र में काम करने वाली एक लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस दौरान बेंगलुरू में एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. मृतका के माता-पिता को शक है कि यह युवक उनकी बेटी का पीछा करता था.

हत्या की वारदात पुणे के निकट तालावाडे की है. जहां शुक्रवार को एक आईटी कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय अंतरा दास की कानबे चौक के निकट धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस लड़की का ताल्लुक पश्चिम बंगाल से है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

Advertisement

इस दौरान अधिकारियों को मृतका के माता-पिता ने बेंगलुरू में रहने वाले एक युवक के बारे में बताया. मृतका के परिजनों को शक है कि वो लड़का उनकी बेटी का पीछा करता था. पुलिस ने शक के आधार पर उस लड़के को हिरासत में ले लिया. अब उस लड़के से पूछताछ की जा रही है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने बेंगलुरू में युवक से जांच के संदर्भ में संपर्क किया और वह सहयोग कर रहा है. पुलिस इस मामले के कई पहलुओं की जांच कर रही है. हत्या की इस घटना के बाद से शहर में आईटी क्षेत्र मे काम करने वाले लोग और शहर के निवासी भी दहशत में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement