Exclusive: ISIS से प्रभावित यूपी के 16 लड़कों पर ATS की पैनी नजर

उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित होने वाले एक दर्जन से ज्यादा नौजवानों पर यूपी एटीएस की कड़ी नजर है. इनमें से 12 लड़के अभी अपने घरों पर हैं जबकि चार को संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार किया जा चुका है. वे चारों इस वक्त जेल में बंद हैं.

Advertisement
UP ATS प्रदेश के 16 नौजवानों पर कड़ी नजर रख रही है UP ATS प्रदेश के 16 नौजवानों पर कड़ी नजर रख रही है

परवेज़ सागर / अरविंद ओझा

  • लखनऊ,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित होने वाले एक दर्जन से ज्यादा नौजवानों पर यूपी एटीएस की कड़ी नजर है. इनमें से 12 लड़के अभी अपने घरों पर हैं जबकि चार को संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार किया जा चुका है. वे चारों इस वक्त जेल में बंद हैं.

उत्तर प्रदेश के कई नौजवानों को सोशल मीडिया के जरिए जेहाद की तरफ ले जाने की कोशिश को जांच ऐजेंसियों ने बेनकाब कर दिया है. ऐसे ही पिछले साल एक बड़े माड्यूल का खुलासा भी किया गया था. तभी से उत्तर प्रदेश में रहने वाले तकरीबन 16 लड़कों पर एटीएस की कड़ी नजर है. जिनमें से संदिग्ध पाए गए 4 लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि 12 युवक अपने घरों पर हैं.

Advertisement

इस बात की जानकारी यूपी एटीएस के आईजी असीम अरूण ने आजतक से एक खास बातचीत में दी. इस एक्सक्लूसिव बातचीत में आईजी असीम अरुण ने बताया कि संदिग्ध पाए गए सभी 16 लड़कों को डी-रेडिकलाइज किया जा रहा है. उनसे बातचीत की जा रही है. जो चार लड़के जेल में बंद हैं, उनसे भी एटीएस लगातार संपर्क में है.

आईजी एटीएस के मुताबिक सभी लड़कों को अच्छे मौलानाओं से मिलवाकर धर्म का सही तरीका बताया जा रहा है. यही नहीं उन्हें स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कोर्स भी करवाए जा रहे हैं. जो जेल में बंद हैं, उनके बाहर आने पर उनकी नौकरी के बारे में भी सोचा जाएगा. जो लड़के बाहर हैं, उन्हें अलग-अलग प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है.

आईजी असीम के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए लड़कों को टारगेट किया जा रहा है. जाल में फंसने वाले ज्यादातर बेरोजगार युवक हैं. या फिर ऐसे हैं जिनका छोटा-मोटा अपराधिक इतिहास है. एक बार कोई लड़का इनके जाल में फंस जाए तो उसे जेहाद और पैसे का लालच दिया जाता है.

Advertisement

आईजी ने बताया कि उस युवक से टेलीग्राम मैसेंजर पर बात-चीत शुरु होती है. ऐसे में हमारी नजर सब पर बनी हुई है. उम्मीद है ये 16 लड़के डी-रेडिकलाइजेशन के बाद नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement