'स्पेशल 26' की तर्ज पर लूट को दिया अंजाम, सीबीआई ऑफिसर बनकर पहुंचे थे लुटेरे

पुलिस के मुताबिक गैंग के सदस्यों ने दिल्ली पीतमपुरा इलाके में रहने वाले एक नामी डॉक्टर के घर सीबीआई ऑफिसर बनकर घुसे और घर से करीब 35 लाख रुपये, 5 लाख रुपये की ज्वैलरी, 3,852 अमेरिकी डॉलर और 400 पाउंड लूट लिए.  

Advertisement
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी (फोटो- आजतक) दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी (फोटो- आजतक)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST
  • लूट को अंजाम देने वाले एक गैंग का पर्दाफाश
  • एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
  • नकली सीबीआई अधिकारी बनकर करते थे लूटपाट

'स्पेशल 26' मूवी से इंस्पायर होकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच लोगों के एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इन लोगों ने नकली सीबीआई अधिकारी बनकर एक डॉक्टर के यहां से 36 लाख रुपये, ज्वैलरी और फॉरेन करेंसी लूट ली. दिल्ली पुलिस ने पीतमपुरा इलाके में हुई इस घटना को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लूट के आरोप में गिरफ्तार होने वाले तीनों शख्स के नाम इस प्रकार हैं- बिट्टू (32), सुरेंद्र (35) और विभा (35). दो अन्य सदस्य- पवन और अमित भागने में कामयाब रहे हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.   

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गैंग के सदस्य दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रहने वाले एक नामी डॉक्टर के घर सीबीआई ऑफिसर बनकर घुसे और घर से करीब 35 लाख रुपये, 5 लाख रुपये की ज्वैलरी, 3,852 अमेरिकी डॉलर और 400 पाउंड लूट लिए.  

प्रियांक अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि शुक्रवार की शाम वो अपने पिता और ड्राइवर के साथ क्लीनिक से घर पहुंचा. तभी एक महिला सहित पांच लोग जबरदस्ती उसके घर में घुस गए. उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और उनके मोबाइल ले लिए. उसके बाद उन लोगों ने ब्लैक मनी सर्च करने के नाम पर उनके घर की तलाशी ली. 

बाद में उन लोगों ने सभी कैश और ज्वैलरी जमा किए और डॉ. अग्रवाल के ड्राइवर को साथ लेकर उनके क्लीनिक जाने की बात कहकर बाहर निकल गए. इन्होंने डॉक्टर के ड्राइवर को क्लीनिक साथ चलने के लिए बोला था जिससे कि वो वहां पर भी सर्च ऑपरेशन कर सकें.

Advertisement

दरअसल, यह गैंग खुद को असली सीबीआई अफसर दिखाना चाहता था जिससे कि उनके परिवार को शक ना हो. इसके बाद जब यह गिरोह डॉक्टर के ड्राइवर को साथ लेकर मौर्या एनक्लेव स्थित क्लीनिक की तरफ जा रहा था तभी डॉक्टर के ड्राइवर ने पुलिस को देखकर शोर मचा दिया. शोर सुनकर इन्होंने भागने की कोशिश की. इसके बाद दिल्ली पुलिस के मौर्य एनक्लेव थाने की पुलिस ने इनका पीछा करके तीनों को पकड़ लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement