यूपीः एक साल की मासूम बच्ची का घर से अपहरण

दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद जिले में एक मासूम बच्ची के अपहरण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने एक साल की बच्ची को उसके घर के आंगन से ही अगवा कर लिया. महिला की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला को तलाश कर रही है पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला को तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद जिले में एक मासूम बच्ची के अपहरण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने एक साल की बच्ची को उसके घर के आंगन से ही अगवा कर लिया. महिला की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दिल दहला देने वाली अपहरण की यह वारदात गाज़ियाबाद के साहिबाबाद इलाके की है. जहां एक बुजुर्ग महिला ने एक वर्षीय बच्ची को उस वक्त अगवा कर लिया, जब वह अपने घर के आंगन में खेल रही थी. वारदात के वक्त उसके माता-पिता एक मिनट के लिए अन्दर गए थे. बस तभी महिला ने अपना काम कर दिया.

Advertisement

घर के बाहर लगे एक पडोसी के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई. जिसमें महिला बच्ची को ले जाते हुए भी दिख रही है. इस घटना से बच्ची के घर में कोहराम मच गया. घर वालों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तब उन्हें इस बारे में पता चला.

इससे पहले वे बच्ची को इधर उधर तलाश करते रहे. शक होने पर उन्होंने पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो तब उन्हें महिला की करतूत पता चली. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला इलाके में एक महिला के बारे में पूछताछ कर रही थी.

परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी महिला की पहचान करने की कोशिश की. और आखिरकार पुलिस ने अगवा की गई एक साल की बच्ची को गुरुवार की सुबह दिल्ली से बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement