मुजफ्फरनगर जिला जेल कैदियों ने मचाया उत्पात, 33 के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की जिला जेल में कैदियों ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया. कैदियों ने जेल का फर्नीचर तोड़ डाला और जेलकर्मियों को धमकी देने के साथ-साथ हिंसा भी की. इस संबंध में पुलिस ने आठ ज्ञात और 25 अज्ञात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
घटना के बाद जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है घटना के बाद जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • मुज़फ्फरनगर,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की जिला जेल में कैदियों ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया. कैदियों ने जेल का फर्नीचर तोड़ डाला और जेलकर्मियों को धमकी देने के साथ-साथ हिंसा भी की. इस संबंध में पुलिस ने आठ ज्ञात और 25 अज्ञात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जेल अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब जेल के वार्डन ने विवेक नाम के एक कैदी के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया था. इसके बाद विवेक ने उत्पात मचाना शुरु कर दिया.

Advertisement

विवेक के नेतृत्व में दूसरे कैदी जेल के मुख्य द्वार के पास जमा हो गए और जेल का फर्नीचर तोड़ दिया. पुलिस और जेल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

जेल अधीक्षक के अनुसार जेल अधिकारियों ने हिंसा और जेल कर्मचारियों को धमकाने के लिए 30 से अधिक कैदियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में 8 कैदियों को नामजद किया गया है. अन्य अज्ञात में दर्ज हैं.

इसी बीच जेल अधिकारियों ने शुक्रवार की घटना में संलिप्त पाए गए कैदियों को दूसरी जेल में भेजने का आदेश दिया है. एक जेल अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जेल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement