युद्ध हुआ तो भारतीय सेना ऐसे तोड़ सकती है PAK की कमर

Indo-Pak War सैनिकों से लेकर हथियारों तक भारत पाकिस्तान पर भारी है. आबादी से लेकर अर्थव्यस्था तक भारत पाकिस्तान से मीलों आगे है. तो उसका असर भी दोनों देशों की सेनाओं और हथियारों पर साफ दिखाई देता है.

Advertisement
सैनिकों से लेकर हथियारों तक भारत पाकिस्तान पर भारी है (फाइल फोटो) सैनिकों से लेकर हथियारों तक भारत पाकिस्तान पर भारी है (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में यह जान लेना भी ज़रूरी है कि ताकत के मामले में कौन सा देश किस पर भारी है. क्योंकि असली जंग तो तीन मोर्चों पर लड़ी जाती है. यानी जल, थल और वायु. और जो भी इन तीनों फ्रंट में आगे होता है. वो आधी जंग को यूं ही जीत लेता है. ज़ाहिर है आबादी से लेकर अर्थव्यस्था तक भारत पाकिस्तान से मीलों आगे है. तो उसका असर भी दोनों देशों की सेनाओं और हथियारों पर दिखाई देता है.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान की सरहद 1800 मील में पसरी है. दिन के अलावा रात में बॉर्डर की निगरानी के लिए करीब डेढ़ लाख फ्लड लाइट्स लगी हैं. बकौल नासा इसी वजह से इसे रात के वक्त स्पेस से भी देखा जा सकता है.

पाकिस्तान में 6 लाख 43 हज़ार सैन्यकर्मी हैं.. जबकि 5 लाख 31 हज़ार रिज़र्व फोर्स. वहीं भारत के पास 14 लाख से ज़्यादा सैन्यकर्मी हैं. और करीब 11 लाख की रिज़र्व फोर्स है.

अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्मी है. वहीं पाकिस्तान की आर्मी दुनिया की छठी सबसे बड़ी आर्मी है.

भारत के पास 13 कोर में से तीन मारक सेना है. वहीं पाकिस्तान के पास हमला करने के लिए सिर्फ 2 मारक सेना है.

भारत का डिफेंस बजट करीब 58 अरब डॉलर है, जबकि पाकिस्तान का रक्षा बजट करीब 11 अरब डॉलर है.

Advertisement

दोनों देश परमाणु हथियार संपन्न देश हैं. पाकिस्तान के पास 140 से 150 परमाणु बम हैं. जबकि भारत के पास 130-140 परमाणु बम हैं.

भारत के पास टैंकों की संख्या कुल 4000 है. वहीं पाकिस्तान के पास कुल 2500 टैंक हैं.

भारत के पास 336 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स और 9719 तोप हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 1605 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स और 4,472 तोप हैं.

भारत के पास 800 लड़ाकू विमान हैं वहीं पाकिस्तान के पास 400 लड़ाकू विमान हैं.

भारत के पास सुखोई.. मिग और मिराज है तो वहीं पाकिस्तान के पास एफ-16, थंडर और मिराज है.

भारत के पास पाकिस्तान से सटे 12 एयरबेस हैं. वहीं पाकिस्तानी वायुसेना के पास 7 एयरबेस हैं.

भारत के पास 68 हज़ार नेवी फोर्स है. वहीं पाकिस्तान के पास 3 हज़ार की नेवी फोर्स है.

भारत के पास एक एयरक्राफ्ट करियर और 15 सबमरीन हैं. वहीं पाकिस्तान को पास 8 सबमरीन हैं, मगर कोई एयरक्राफ्ट करियर नहीं. यानी हर मामले में पाकिस्तानी सेना भारत की सेना से कोसों पीछे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement