बॉर्डर पर सेना के साथ DRI की बड़ी कार्रवाई, गोला-बारूद और हेरोइन बरामद, आतंकी ढेर

DRI और सेना के इस ज्वाइंट ऑपेरशन के दौरान बड़े पैमाने पर गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं. जिनमें एक AK-56 राइफल, 15 हेंड ग्रेनेड, 5 पिस्टल, 12 डेटोनेटर्स और 294 कारतूस शामिल हैं.

Advertisement
एक हफ्ते में DRI ने सेना के साथ मिलकर 2 ऑपरेशन अंजाम दिए (फोटो- हिमांशु) एक हफ्ते में DRI ने सेना के साथ मिलकर 2 ऑपरेशन अंजाम दिए (फोटो- हिमांशु)

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

डीआरआई ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. जिसमें मुठभेड़ के दौरान डीआरआई की टीम ने सेना के साथ मिलकर पिछले एक सप्ताह के भीतर बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और हेरोइन बरामद की है. इस दौरान एक आतंकी भी मारा गया. अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हुई है.

डीआरआई के डायरेक्टर डीपी दास ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को पिछले कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में हेरोइन और हथियारों की खेप सीमा पार से भारत आने वाली है. डीआरआई ने यह सूचना सेना के साथ साझा की.

Advertisement

इसके बाद बीती 6 नवंबर को जम्मू के अखनूर इलाके से डीआरआई की टीम ने 21 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की. इतना ही नहीं, साथ में 2 पिस्टल और 4 मैगज़ीन भी बरामद की हैं. हेरोईन को जिस पैकेट में पैक थी, उन पर पाकिस्तान के लाहौर का पता लिखा हुआ है.

जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 105 करोड़ रुपये बताई जा रही है. डीआरआई के मुताबिक इन रुपयों का उपयोग नार्कोटेररिज़्म के तहत होना था. डीजी डीआरआई ने बताया कि इस बार अफगानिस्तान में ओपियम की पैदावार बहुत अच्छी हुई है. वहां से ओपियम को पाकिस्तान लाया जाता है, और फिर वहां उससे हेरोइन बनाई जाती है. फिर उसे भारत भेजा जाता है.

गुप्त सूचना के आधार पर ही बीती 12 और 13 नवंबर की आधी रात अखनूर इलाके के गिगरियाल गांव के पास डीआरआई और सेना से मिलकर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया. दरअसल, उस रात भारतीय सेना को नो मेन्स जोन में कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए, जब उन्हें काबू करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकी मारा गया, लेकिन उसके साथी लंबी घास और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इस ज्वाइंट ऑपेरशन के दौरान बड़े पैमाने पर गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं.

जिनमें एक AK-56 राइफल, 15 हेंड ग्रेनेड, 5 पिस्टल, 12 डेटोनेटर्स और 294 कारतूस शामिल हैं. डीआरआई के डायरेक्टर डीपी दास का कहना है कि उनकी टीम लगातार बार्डर पर नजर रखती है ताकी इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. डीपी दास के मुताबिक मारे गए आतंकी का डीएनए भी कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement