हैदराबाद: अवैध वसूली के लिए मारपीट करते पुलिसकर्मी CCTV में कैद

हैदराबाद में दो पुलिसकर्मियों ने एक कॉफी शॉप के कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर डाली. इस वारदात के समय दोनों पुलिसकर्मी अवैध वसूली करने आए थे. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं

परवेज़ सागर / आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

हैदराबाद में दो पुलिसकर्मियों ने एक कॉफी शॉप के कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर डाली. इस वारदात के समय दोनों पुलिसकर्मी अवैध वसूली करने आए थे. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.

मामला हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके का है. बीते दिनों, इस इलाके से पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया था. जिसके बाद अवैध वसूली के इस नए मामले ने हैदराबाद पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां हफ्ता वसूली करने आए दो पुलिसकर्मियों ने पैसे न देने पर एक कॉफी शॉप कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी.

Advertisement

दोनों में से एक आरोपी वर्दी और दूसरा सादे कपडों में था. हालांकि, आरोपियों की सारी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. जैसे ही मामला आला-अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा, पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद मुख्य पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारपीट में शामिल आरोपियों पर जांच और कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में डीसीपी वेस्ट जांच कर रिपोर्ट तैयार करेंगे. बताते चलें कुछ समय पहले भी गणपति विसर्जन के दौरान एक पुलिसकर्मी ने हाईकोर्ट के वकील समेत 3 युवकों की पिटाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement