आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से पिता की ममता को शर्मसार करने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही छोटे बच्चे को बुरी तरह छड़ी से पीटा. इलाके के ट्रूप बाजार में एक दुकान पर बतौर सेल्समैन काम करने वाले 38 साल के अशोक घांटे ने जरा सी बात पर मार- मार कर अपने बच्चे का वो हाल कर दिया कि अब उसे पुलिस के हत्थे चढ़ना पड़ा है.
घटना शनिवार की है. अपने बेटे के साथ जानवरों सा बर्ताव देखकर अशोक की पत्नी ने ही चत्रिनाका पुलिस को खबर की. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अशोक अपने बेटे के साथ दरिंदो सा बर्ताव कर रहा है जबकि उसकी बेटी और पत्नी वहां खड़े उसे रोकने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं.
पुलिस इंस्पेक्टर अब्दुल खादेर जिलाने ने बताया कि वारदात के समय अशोक नशे में था. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है और जांच जारी है.
गौरतलब है कि अपने के हाथों बच्चों के हिंसा का शिकार होने की ये कोई पहली वारदात नहीं है. ऐसे मामले पहले भी देखे गए हैं. हाल ही में राजस्थान से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एक शख्स ने अपने 8 साल के बेटे को छत पर लटकाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी.
आशीष पांडेय