हैदराबादः सिटी बस में यात्रियों से बहस के बाद कांस्टेबल ने की फायरिंग

Firing in Bus जिस बस में वारदात हुई, वह तेलंगाना प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बस थी. जब कांस्टेबल ने फायरिंग की तो गोली बस की छत को भेदती हुई निकल गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Advertisement
आरोपी कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र) आरोपी कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र)

परवेज़ सागर

  • हैदराबाद,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आंध्र प्रदेश पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने सह-यात्रियों के साथ बहसबाजी के बाद चलती बस में फायरिंग कर दी. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. गोलीबारी करने के बाद आरोपी कांस्टेबल बस से उतर कर फरार हो गया. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

हैदराबाद के एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस में वारदात के वक्त कई यात्री सवार थे. लिहाजा चश्मदीदों के बयान के आधार पर कांस्टेबल श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि उसकी पहचान कराने में थोड़ा वक्त लगा.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस बस में वारदात हुई, वह तेलंगाना प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बस थी. जब कांस्टेबल ने फायरिंग की तो गोली बस की छत को भेदती हुई निकल गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक गोलीबारी के तुरंत बाद सफारी सूट पहने एक कांस्टेबल बस से उतरा और भीड़ में चला गया. पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी ने बताया कि एक चश्मदीद द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उन्होंने कुकटपल्ली में आरोपी का पीछा किया.

पकड़े जाने के बाद आरोपी कांस्टेबल की पहचान आंध्रा पुलिस के खुफिया सुरक्षा प्रकोष्ठ के कांस्टेबल के तौर पर की गई है. जो शहर में ही तैनात है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी श्रीनिवास से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement