यूपीः पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में साधू बन चुके एक पति ने सोते वक्त अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • भदोही,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में साधू बन चुके एक पति ने सोते वक्त अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीरापुर गांव में रहने वाला अनिल कुमार विश्वकर्मा दस साल पहले साधू बन गया था. उसने दाढ़ी और बाल भी बढ़ा लिए थे. वर्तमान में वह जंगीगंज के एक मंदिर पर रहकर ओझाई करने लगा.

Advertisement

अनिल के बीस साल से बड़ी उम्र के दो लड़के हैं जो ननिहाल में रहते हैं, जबकि दस साल की एक बेटी गांव में ही अपने चाचा के साथ रहती है. घर में उसकी 40 वर्षीय पत्नी सीमा देवी अकेली रहती थी. अनिल अक्सर रात में अपनी पत्नी के पास आया करता था.

बीती रात भी अनिल अपने घर पहुंचा था. वहां किसी बात पर उसका अपनी पत्नी सीमा के साथ विवाद हो गया. दोनों लड़ झगड़कर सो गए. पत्नी के सो जाने के बाद अनिल ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. और चारा काटने वाले हंसिया से उसका गला काट कर उसकी हत्या कर दी.

वारदात को अंजाम देकर अनिल मौके से फरार हो गया. वारदात का पता सुबह के वक्त चला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस हत्यारोपी अनिल की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement