रोम: पति ने अपनी पत्नी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका

रोम में नए साल के दिन एक पति ने शराब पीने के बाद अपनी पत्नी को तीसरी मंजिल की खिड़की से बाहर फेंक दिया. इस घटना में महिला की दोनों टांगें टूट गई. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / IANS

  • टोरे एंजेला,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

रोम में नए साल के दिन एक पति ने शराब पीने के बाद अपनी पत्नी को तीसरी मंजिल की खिड़की से बाहर फेंक दिया. इस घटना में महिला की दोनों टांगें टूट गई. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

दिल दहला देने वाली यह घटना रोम के बाहरी इलाके के टोरे एंजेला जिले की है. जहां एक महिला अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से दस मीटर नीचे गैरेज की छत पर गिर गई. महिला आपातकालीन सेवाओं के पहुंचने तक होश में थी. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. उसके दोनों पैर टूट चुके थे.

Advertisement

महिला के पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने दंपति को गुस्से में बहस करते सुना था. साफ पता चल रहा था कि उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था और इसके बाद एक टकराने जैसी आवाज आई.

पुलिस के पहुंचने पर कोलंबियाई आरोपी शख्स ने अपने को अपार्टमेंट के अंदर बंद कर लिया था, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले ही लिया. उसके खिलाफ शारीरिक नुकसान और घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement