10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, भाभी और दो सहपाठियों की करतूत

हिसार पुलिस ने 10वीं की एक छात्रा के गैंगरेप के आरोप में एक सहपाठी और भाभी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

सना जैदी / मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

हिसार पुलिस ने 17 वर्षीय एक छात्रा के गैंगरेप के आरोप में दो युवकों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने गैंगरेप के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा है. 15 अक्टूबर को जब वो गांव में अपने जानवरों को चारा डाल रही थी तो एक महिला जो रिश्ते में उसकी भाभी लगती है उससे मिलने आई और उसकी जानकारी दोनों आरोपी युवकों को भी दी. दोनों युवक उसे जबरन एक कमरे में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया.

Advertisement

पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जब उसके साथ गैंगरेप हो रहा था तो आरोपी महिला जो रिश्ते में उसकी भाभी है वो बाहर पहरा दे रही थी.

गैंगरेप के बाद पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की क्योंकि वह जीना नहीं चाहती थी. लेकिन इस बीच उसके माता-पिता ने घर लौटे और उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार पुलिस प्रवक्ता हरीश भारद्वाज के मुताबिक एक आरोपी पीड़िता का सहपाठी है और दसवीं कक्षा में पढ़ता है. वहीं मुख्य आरोपी 12वीं का छात्र है और पीड़िता का परिचित है. पुलिस ने दोनों युवको और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement