हिमाचल प्रदेशः 2 जवानों की हत्या कर सैनिक ने की खुदकुशी

ये वारदात 18 सिख रेजीमेंट की है. जहां जवान जसबीर सिंह ने सोमवार की सुबह कैंट क्षेत्र में ही अपने 2 सहकर्मियों नायक हरपाल सिंह और हवलदार हरदीप सिंह को गोली मार दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा छावनी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेना के एक जवान ने अपने दो साथियों को गोलियों से भून डाला और फिर खुद को भी गोली मार जान दे दी. घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

कांगड़ा जिले के ASP बद्री सिंह ने दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 सिख रेजीमेंट के जवान जसबीर सिंह ने सोमवार की सुबह कैंट क्षेत्र में ही 2 सहकर्मियों नायक हरपाल सिंह और हवलदार हरदीप सिंह को निशाना बनाकर अपनी रायफल से गोलियां बरसा दीं.

Advertisement

इसके बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. एएसपी के मुताबिक जसपाल सिंह लगभग 6 माह पहले ही सेना में शामिल हुआ था. जबकि हरदीप 23 साल और हरपाल लगभग 18 साल सेना में नौकरी कर चुके थे. आरोपी जसपाल का अपने सहकर्मियों से कोई विवाद या रंजिश भी नहीं थी.

वारदात के बाद सेना की गुप्तचर शाखा और स्थानीय पुलिस के आला अफसर पर मौके पर जा पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल की गहनता से जांच पड़ताल की और फिर मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये टांडा मैडिकल कॉलेज भेज दिए हैं. पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव सेना को सौंप दिए जाएंगे. सेना इन शवों को उनके परिजनों के हवाले कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement